एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जो शायद विश्व का सबसे बड़ा है, लगभग सभी राजनेता, महत्वपूर्ण हस्ती, सेलिब्रिटी ट्विटर पर है। यहां उनके फॉलोअर्स से पहचान होती है, कि कौन कितना प्रभावी है। बीते कुछ सालों में टि्वटर एक काफी शक्तिशाली प्लेटफॉर्म बन चुका है।
हाल के कुछ समय में ट्विटर काफी विवादों में रहा है, जिसका मुख्य कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप & कंगना राणावत का टि्वटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, इसी प्रकार नाइजीरिया के राष्ट्रपति एक टि्वट डिलीट कर दिया गया, इसी तरह के और वाक्ये में देखा जाए तो भारत सरकार के बहुत सारे मंत्रियों के ट्विटर पर मेनूप्लेटेड मीडिया (manipulated media) का टैग लगा दिया गया था।
कई देशों ने ट्विटर पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की है, कई देशों में ट्विटर प्रतिबंधित भी है। जब भी कोई देश ट्यूटर पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंध या रेगुलेशन की बात करता है तो हमेशा यह बात उठती है कि अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा ह।
अभिव्यक्ति की आजादी क्या है? अगर इसका साधारण अर्थ लिया जाए तो अपने आप को किसी भी प्रकार से अभिव्यक्त करने की आजादी मानी जाती है, पर क्या यह पूरे विश्व में एक समान है? क्या हर समाज में अभिव्यक्ति की आजादी उतना ही है? क्या हर विषय पर कभी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी एक समान की जा सकती है? क्या अभिव्यक्ति की आजादी पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है? मनुष्य को हर तरह की चीजें को अभिव्यक्त करने का, बोलने का अधिकार मिलना चाहिए, चाहे उससे कितना भी नुकसान क्यों ना हो?
वैसे अधिकांश देशों में अभिव्यक्ति की आजादी absolute (बिना किसी प्रतिबंध के) नहीं है हर जगह कुछ ना कुछ प्रतिबंध अवश्य है, कहीं अधिक है कहीं कम है, हर दृष्टि से देखा जाए तो अभिव्यक्ति की आजादी बिना प्रतिबंधों के नहीं हो सकती है। अगर पूर्ण रूप से अभिव्यक्ति की आजादी मिल जाए तो पूरे समाज एवं देश में अस्थिरता का माहौल उत्पन्न हो जाएगा एवं अशान्ति छा जाएगी।
हम जब भी कुछ बोलते हैं, तो यह जरुर सोचते हैं कि सामने वाला व्यक्ति को कैसा लगेगा, अच्छा लगेगा या उस बात से दुखी होगा, उसे खुशी मिलेगी या वह निराश होगा या वो परेशान होगा। हम हमेशा कोशिश करते हैं कि कम से कम इस तरह की बातें की जाए जिससे सामने वाले व्यक्ति को कष्ट ना हो। अधिकांश लोग अपने जीवन में हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी का प्रयोग करते आए हैं कि सामने वाला, जिसे अपना संदेश दे रहा हूं उसे कोई समस्या में ना आए और तकलीफ ना हो।
इस तरह से हम हमेशा यह कोशिश करते हैं कि सामने वाली व्यक्ति जिसको हमारा संदेश जा रहा है वह किस तरह से उस पर प्रतिक्रिया(react) करता है। उसी तरह से हमें ट्विटर पर भी कुछ भी ट्वीट करने से पहले या ध्यान रखना चाहिए कि इसका पूरे समाज पर क्या असर पड़ेगा, किसी एक व्यक्ति को बोलने की तुलना में ट्विटर पर ट्वीट करना अधिक जिम्मेदारी पूर्ण होना चाहिए, क्योंकि यह काफी बड़े समूह एवं हर प्रकार के लोगों तक आपके संदेश को पहुंचाता है। टि्वटर अपने आप को अभिव्यक्त करना किसी एक व्यक्ति को अपना संदेश देना या कुछ बातें कहने से काफी बड़ी चीज है। इसलिए ट्विटर पर अपने आप को अभिव्यक्त करने से पहले हम लोगों को काफी कुछ चीजों का ध्यान रखना अति आवश्यक है यहां कुछ भी अभिव्यक्त करने की आजादी काफी खतरनाक हो सकती है।
क्या कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो लाभ के लिए सोशल साइट चलाती है, वह पूर्ण रुप से निष्पक्ष होने के दावा पर खरी उतर सकती है? क्या market-oriented व्यवहार एक बड़े मार्केट से प्रभावित नहीं हो सकता है एवं एक बड़े समुह को प्रभावित नहीं कर सकता है?
क्या ट्वीटर न्यायपालिका की तरह यह निर्णय कर सकती है कि कौन सी ट्वीट अभिव्यक्ति की आजादी के अनुसार है और कौन सा ट्वीट उसके विपरीत, और यह निर्णय कर सकती है कि किस की अभिव्यक्ति की आजादी को अपने platform से अनुमति प्रदान करे और किसकी नहीं?
क्या एक समान अभिव्यक्ति का अधिकार पूरे विश्व में लागू की जा सकती है?
क्या मशीन के द्वारा, कुछ कीवर्ड्स को स्कैन कर करोड़ों लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी एवं उनके प्रतिबंध को सुनिश्चित की जा सकती है?
क्या कुछ एक जैसे सोचने वाले लोगों के समूह पर प्रतिबंध एवं उसके विपरीत सोचने वाले समूह का समर्थन कर उस देश के लोगों की भावना, उनके विचार, चुनाव प्रणाली, न्यायपालिका आदि को क्या प्रभावित नहीं किया जा सकता है?
इस तरह के कई और प्रश्न उठते है, जिनके जवाब दिए जाने चाहिए जो हमेशा से यह बातें करते है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी भी प्रकार का कोई भी प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। और इस पर भी जवाब दिए जाने चाहिए कि क्यों इस अभिव्यक्ति की आजादी से पैसे कमाने वाली प्राइवेट कंपनी पर किसी भी सरकार का कोई भी कानून लागू नहीं होना चाहिए।
जहां तक मेरा मानना है की अभिव्यक्ति की आजादी absolute नहीं है, यह कुछ प्रतिबंधों के साथ आती है, जो भारत के संविधान के अनुसार है। कोई भी संस्था या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिस देश में कार्य करती है, उस देश के नियमों का पालन अवश्य ही करना चाहिए। उसकी अभिव्यक्ति की आजादी का मापदंड उस देश की के संविधान की अभिव्यक्ति की आजादी के मापदंड के समान होना चाहिए ना कि उसके विपरीत। इस प्रकार के social media platform पर एक नियामक संस्थान (Regulatory body) अवश्य होनी चाहिए जो यह सुनिश्चित करें, कि उस संस्था द्वारा देश के कानून का पालन करे, एवं यह भी देखे की उस platform के द्वारा किसी समूह या व्यक्ति विशेष का समर्थन या प्रतिबंध का उस देश की लोगों की भावनाओं, उनके विचार, वहां की चुनाव प्रणाली, वहां के न्यायपालिका एवं अन्य चीजों पर क्या असर पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें