रविवार, 6 जून 2021

क्यों करना चाहिए हमें शेयर मार्केट में (निवेश) Invest ?

 


शेयर मार्केट
कोई जुआ नहीं है, ये साधारण व्यापार है।  अगर आप स्वयं से कोई कंपनी बनाकर चला नहीं सकते हैं तब आप अपनी मनपसंद कंपनी के शेयर खरीद कर उस कंपनी के शेयर होल्डर बन सकते हैं। अगर आपकी कंपनी लाभ कमाती है या भविष्य मेँ उस कंपनी के business काफी बढ़ने की संभावना है, तो आपके स्टॉक के मूल्य बढ़ेंगे और जब उस स्टॉक को बेचेंगे तब आप लाभ कमाएंगे, और यदि आपकी कंपनी को हानि होता है, तो आपके स्टॉक के मूल्य घट भी सकते है।

 

जब भी किसी कंपनी को अपने कारोबार को और अधिक बढ़ाने के लिए अधिक धन की जरूरत होती है, तो वो कंपनी एक निश्चित मूल्य पर share स्टॉक मार्केट में जारी करती है, जिसे आम जनता या कोई भी संस्था खरीदती है। इससे share जारी करने वाले कंपनी को अपने कारोबार बढ़ाने के लिए धन मिल जाता है। फिर उस share के मांग एवं आपूर्ति के आधार पर उसके मूल्य घटने बढ़ते रहते है।

 

 जहां बैंक या पोस्ट ऑफिस में रिटर्न 6 से 7 प्रतिशत होता है, वही स्टॉक मार्केट शेयर मार्केट में रिटर्न काफी ज्यादा हो सकता है।

 

अंदाजन हर साल महंगाई 5 से 10% बढ़ जाती है, जिस कारण पोस्ट ऑफिस या या बैंक से मिलने वाले रिटर्न का लाभ महंगाई मेँ adjust हो जाता है।

 

 इन्वेस्टमेंट और अच्छे रिटर्न के कई अन्य तरीके भी है, जिसमे उत्तर भारत में real estate मेँ, वही दक्षिण भारत मे सोना मेँ investment मेँ ज़ोर रहता है। सोना को तुरंत enchase किया जा सकता है, लेकिन सोना की सुरक्षा हमेशा से चिंता का विषय रहा है। जबकि real estate को monetize करने मे समय लगता है तथा इसके खरीद बिक्री मेँ कई सारी अन्य समस्याए भी आती है। अन्य तरीको मेँ Mutual Fund वर्तमान मेँ काफी लोकप्रिय है, जिसमेँ Fund Manager स्टॉक मार्केट को अच्छे से analysis कर कई सारे स्टॉक मेँ इन्वेस्ट करते है।

 

भारत में करीब करीब 2 से 2.5 करोड़ के आसपास लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या investment करते है। यह कुल आबादी का करीब 2% है, जबकि USA में 55% वयस्क स्टॉक मार्केट के द्वारा इनवेस्टमेंट करते है।

 

स्टॉक मार्केट मेँ इनवेस्टमेंट से पूर्व हमें कई विषयो की जानकारी आवश्यक है, जैसे किस कंपनी के share खरीदनी है, कब खरीदनी है, कब बेचनी है। जिसे उतनी जानकारी नहीं है या जिनके पास समय नहीं है, वो विशेषज्ञो की सलाह के आधार पर इनवेस्टमेंट कर सकते है।

 

स्टॉक मार्केट में लाभ- हानि पूरी अर्थव्यवस्था, या किसी विशेष इंडस्ट्री के performance, share के चुनाव और किस समय में किए इनवेस्टमेंट पर निर्भर करता है। आपकी समझ, ज्ञान, जागरूकता आपके लाभ या हानि को घटा या बढ़ा सकता है।

 

स्टॉक की खरीद विक्री के लिए NSE और BSE भारत की सबसे बड़ी सरकारी संस्थान है, तथा इनके नियमन के लिए SEBI है। शेयरो की ट्रेडिंग Broker के द्वारा होती है, जिसे SEBI license देती है। किसी भी व्यक्ति तो शेयरो की खरीद विक्री के लिए एक Demat Account होना जरूरी है। Demat Account मेँ ही खरीदे गए स्टॉक की पूरी जानकारी रहती है। फिलहाल सभी प्रकार की ट्रेडिंग ऑनलाइन एवं real time मे होती है। जिसकी सूचना व्यक्ति हो real time मेँ ही पता चल जाता है। 

               ------------------------------------------------------

अन्य लेख :-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें